भाजपा नेता सूर्या हांसदा को भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी साहिबगंज भाजपा नेता सूर्या हांसदा को मंगलवार को साहिबगंज कोर्ट में पेश कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:17 PM (IST)
भाजपा नेता सूर्या हांसदा को भेजा गया जेल
भाजपा नेता सूर्या हांसदा को भेजा गया जेल

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : भाजपा नेता सूर्या हांसदा को मंगलवार को साहिबगंज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बोरियो थाने में 23 फरवरी 2021 को दर्ज मामले में उसे जेल भेजा गया है। इससे पूर्व सोमवार की देर रात उसे गोड्डा से साहिबगंज लाया गया। ललमटिया में गिरफ्तार करने के बाद गोड्डा पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद बोरियो थाने की पुलिस सोमवार की शाम ही उसे लाने के लिए रवाना हो गई थी। गोड्डा पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे साहिबगंज पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि सुरक्षा के लिहाज से उसे दुमका होते हुए साहिबगंज लाया गया। यहां उसे मुफस्सिल थाने में रखा गया जहां पुलिस पदाधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की। कोरोना जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

गौरतलब हो कि सूर्या हांसदा 2009 और 2014 में झाविमो तथा 2019 में भाजपा के टिकट पर बोरियो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहा। उसपर गोड्डा जिले में कई मामले दर्ज हैं। हालांकि अधिकतर में वह जमानत पर है। 24 फरवरी 2021 को बोरियो थाना क्षेत्र के भलसुंधिया के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर सूर्या हांसदा को छुड़ा लिया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। सोमवार को महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे ललमटिया के धनकुंडा से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बताया कि सूर्या हांसदा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी