भागवत कथा श्रवण से खुलता मुक्ति का मार्ग

संवाद सहयोगी बोरियो चसगांवा नया टोला सोसोटोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमछ्वागवत कथा के चौथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:28 PM (IST)
भागवत कथा श्रवण से खुलता मुक्ति का मार्ग
भागवत कथा श्रवण से खुलता मुक्ति का मार्ग

संवाद सहयोगी, बोरियो : चसगांवा नया टोला सोसोटोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमछ्वागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को कथावाचक संजय कृष्णजी महाराज (श्रीधाम, वृंदावन) ने प्रवचन कहा। उन्होंने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मुक्ति का मार्ग खुल जाता है। कथा श्रवण से शांति व आनंद आता है। जन्म लेना संसार की परिधि है। मनुष्य को कदापि अभिमान नहीं करना चाहिए। संजय कृष्णजी महाराज ने श्री कृष्ण जन्म व कृष्ण की बाल लीला प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रवचन सुनने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मौके पर आयोजन समिति के बलराम साह, उप मुखिया नंदलाल साह, मिथुन साह, सुकदेव साह, माया शंकर महतो, कालाचंद साह, नरेश साह, वीरेंद्र साह, टिकू साह आदि थे। निर्गुण संप्रदाय संत रविदास

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनाई गई। संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि संत रविदास 15वीं-16वीं शताब्दी के एक महान संत, दार्शनिक व कवि थे। इन्होंने समाज सुधार में बहुत योगदान दिया। वे निर्गुण संप्रदाय के बहुत प्रसिद्ध संत थे। इनका जन्म काशी में माघी पूर्णिमा के दिन हुआ था। आचार्य अमित कुमार ने कहा कि वे बहुत ही दयालु व दानवीर थे। इन्होंने अपने दोहो व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर करने की कोशिश की ताकि सामाजिक एकता बनी रहे। मौके पर आचार्य रंजीत कुमार ठाकुर, दिलीप पासवान, राघव, दीपक कुमार पंडित, अजय कुमार साह, अजीत मालवीय, संजय पोद्दार, किरण गुप्ता, निर्मला कुमारी, लिपिका राज सिंह, पूजा सिंह, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी, स्नेहा भारद्वाज आदि थे।

chat bot
आपका साथी