बेहतर कृषि तकनीक से आएगी खुशहाली

साहिबगंज: जिला कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को जिला कृषि विज्ञान केंद्र के सलाहकार समिति की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 07:03 PM (IST)
बेहतर कृषि तकनीक से आएगी खुशहाली
बेहतर कृषि तकनीक से आएगी खुशहाली

साहिबगंज: जिला कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को जिला कृषि विज्ञान केंद्र के सलाहकार समिति की बैठक की गई। उद्घाटन क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र दुमका के सहायक निदेशक डॉ. पुर्णेंदु विकास साहा, डॉ. एके साहा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अमृत कुमार ने किया। इसमें यह भी चर्चा की गई कि जिले में बेहतर कृषि तकनीक से खुशहाली आएगी। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला सहकारिता पदाधिकारी शिवनारायण राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. सुखलाल गगराई, केबीके के वैज्ञानिक डा. वीरेंद्र कुमार मेहता, डा. माया कुमारी, कौशिक चटर्जी, जानदेन लैप्चा, मेरीलता हेम्ब्रम, हरेंद्र कुमार, सहित जिला के जेटीडीएस के प्रतिनिधि, एलडीएम, जिला भूमि संरक्षण विभाग के प्रतिनिधि व किसान मौजूद थे।

जिला के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में पिछले साल मशरुम के उत्पादन को बढ़ावा देने, धान व गेहुं का बीज उत्पादन करने के अलावा कृषि विभाग, आत्मा सहित अन्य विभागों के सहयोग से किसानों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। डॉ. माया कुमारी ने यह भी बताया कि साहिबगंज जिले में उड़द की खेती होती है। बरी बनती है परंतु इसमें मशरुम की मात्रा 25 फीसद व चावल 25 फीसद मिलाकर बनाया जाता है तो बाजार में इसकी बिक्री बढ़ेगी। सहजन के गुणों की चर्चा करते हुए इसका उत्पादन बढ़ाने पर भी बल दिया गया। डॉ. अमृत कुमार झा ने बताया कि जिले में बिरसा मधु के नाम से ब्राडिग का प्रयास चल रहा है।

chat bot
आपका साथी