गाइडलाइन का पालन कर दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी साहिबगंज हौसले के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कर इस बीमारी को आसानी से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:07 PM (IST)
गाइडलाइन का पालन कर दी कोरोना को मात
गाइडलाइन का पालन कर दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : हौसले के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कर इस बीमारी को आसानी से मात दी जा सकती है। सदर प्रखंड की बीडीओ प्रतिमा कुमारी कोरोना को मात देने के बाद एक बार पुन: आम लोगों की सेवा में जुट गई हैं। प्रतिमा कुमारी 20 अप्रैल को संक्रमित हो गई थी। इसके बाद उन्हें 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना पड़ा। 14 दिनों के बाद जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आयी। इसके बाद अपने काम में जुट गई हैं। बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि कोरोना से डरने नहीं बल्कि डट कर लड़ने की जरूरत है। संक्रमित होने पर लोग को दवा के साथ साथ विभिन्न प्रकार के काढ़ा, गर्म पानी तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। मास्क लगा कर रहना चाहिए। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। जरूरत पड़ने पर मास्क लगा कर घर से निकलें। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे। सैनिटाइजर का उपयोग करें तथा घर जाकर साबुन से हाथ जरूर धोएं।

chat bot
आपका साथी