तीन दिन की हड़ताल पर गए बरहड़वा के सब्जी विक्रेता

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने गुरुवार को बरहड़वा स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:42 PM (IST)
तीन दिन की हड़ताल पर गए बरहड़वा के सब्जी विक्रेता
तीन दिन की हड़ताल पर गए बरहड़वा के सब्जी विक्रेता

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने गुरुवार को बरहड़वा सब्जी मंडी के थोक एवं खुदरा सब्जी विक्रेताओं को भीड़भाड़ वाली जगहों से अपनी अपनी दुकानों को विवेकानंद स्टेडियम में शिफ्ट करने को कहा। इससे दुकानदार नाराज हो गए और तीन दिन तक दुकानों को बंद रखने की घोषणा कर दी।

इस वजह से बरहड़वा नगर पंचायत के लोगों के साथ साथ बाहर से आनेवाले छोटे छोटे व्यवसायों को भारी दिक्कत की सामना करना पड़ा। बरहड़वा सब्जी मंडी में कोटालपोखर, श्रीकुंड, पतना, बरहेट, साहिबगंज, राजमहल, महाराजपुर आदि विभिन्न स्थानों से सब्जी विक्रेता आते हैं। 12 थोक विक्रेता एवं करीब दो दर्जन छोटे-छोटे विक्रेता हैं। प्रतिदिन लगभग पांच लाख का कारोबार होता है। सब्जी कारोबारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वहां ही दुकान लगाने की अनुमति मांग रहे थे। इस संबंध में बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू ने कहा सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भीड़भाड़ जगहों से हटा कर खाली स्थानों पर सब्जी की खरीद बिक्री करने को कहा गया। पिछली बार भी लॉकडाउन में सब्जी दुकानों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया था। कहा कि सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयेाग करें।

chat bot
आपका साथी