योग भवन के लिए भूमि देनेवाले को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता साहिबगंज योग भवन के लिए धोबीझरना के पास भूमि देनेवाले समाजसेवी महेश तिवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:38 PM (IST)
योग भवन के लिए भूमि देनेवाले को किया सम्मानित
योग भवन के लिए भूमि देनेवाले को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : योग भवन के लिए धोबीझरना के पास भूमि देनेवाले समाजसेवी महेश तिवारी को सोमवार को कौशल्या ज्योति ट्रस्ट की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

पतंजलि योगपीठ के जिला संयोजक दीपक कुमार और कोषाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि महेश तिवारी ने पतंजलि योगपीठ को भूमि दान देकर अनुग्रहित किया है। आज इस योग भवन में बहुत सारे लोग योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। महेश तिवारी को पतंजलि योगपीठ के दीपक कुमार, घनश्याम प्रसाद, राजीव पांडेय, मनी मंडल, अमरेंद्र कुमार ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, राजू अंसारी व मनीष कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेश तिवारी ने योग भवन के बगल में स्थित करीब तीन कट्ठा भूमि पर ऑक्सीजन पार्क बनाने की घोषणा की। कहा कि दैनिक जागरण की प्रेरणा से अपने पूर्वजों की याद में यहां ऑक्सीजन देनेवाले पौधे लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी