अवैध शराब बिक्री और जुआ रोकने गई पुलिस पर हमला, एएसआइ का कालर पकड़ा

संवाद सहयोगी बोरियो (साहिबगंज) अवैध शराब और जुआ रोकने गई पुलिस के साथ गाली-गलौज करन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:25 PM (IST)
अवैध शराब बिक्री और जुआ रोकने गई पुलिस पर हमला, एएसआइ का कालर पकड़ा
अवैध शराब बिक्री और जुआ रोकने गई पुलिस पर हमला, एएसआइ का कालर पकड़ा

संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज) : अवैध शराब और जुआ रोकने गई पुलिस के साथ गाली-गलौज करने और कॉलर पकड़ने के आरोप में तीन नामजद सहित 30-40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में नमस्ते रोड निवासी राज कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि छेहतर सिंह व बंगाली की तलाश जारी है। थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान ने बताया कि एएसआइ तरुण कुमार राय के आवेदन के आलोक में सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है। एसआइ तरुण कुमार राय ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि गुरुवार साढ़े तीन बजे थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बोरियो हाटपाड़ा में अवैध शराब एवं जुआ को रोकने के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया था। इसके आलोक में पुलिस हाटपाड़ा पहुंची। नमस्ते रोड निवासी राज कुमार साह अपने अन्य दो सहयोगी के साथ पुलिस गाड़ी के आगे शराब का चखना बेच रहे ठेला को लगा दिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़ मारपीट की। उसी दौरान आसपास के शराब बेचने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपित को छुड़ाकर ले गए। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य दो सहयोगियों की तलाश जारी है।

chat bot
आपका साथी