धनबाद में पदस्थापित एएसआइ की मौत

मंडरो (साहिबगंज) मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की कौड़ीखुटौना पंचायत के रंगुकिता गांव के रहने वाले विजय हांसदा की बुधवार को मौत हो गई। वे धनबाद जिला के चिरकुंडा थाने में एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:22 PM (IST)
धनबाद में पदस्थापित एएसआइ की मौत
धनबाद में पदस्थापित एएसआइ की मौत

संवाद सहयोगी, मंडरो (साहिबगंज) : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की कौड़ीखुटौना पंचायत के रंगुकिता गांव के रहने वाले विजय हांसदा की बुधवार को मौत हो गई। वे धनबाद जिला के चिरकुंडा थाने में एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे। एक सितंबर को 10 दिनों की छुट्टी लेकर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रंगुकिता अपने गांव आए थे। बुधवार की सुबह अपने घर में ही चक्कर आने के बाद गिर गए तथा उनकी मौत हो गई। मृतक एएसआइ के स्वजनों ने मिर्जाचौकी थाना को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि एएसआइ विजय हांसदा कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त थे। घटना की सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने थाना एसआइ प्रवेश कुमार को पुलिस बल के साथ रंगुकिता गांव भेज कर मामले की जानकारी ली। स्वजनों ने शव को आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार अपने गांव में ही दफना दिया। घटना के बाद मृतक एएसआइ विजय हासदा की पत्नी कैली मरांडी का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र है।

chat bot
आपका साथी