खदानों की लीज का नवीकरण की कराएं व्यवस्था

साहिबगंज : जिले के पत्थर व्यवसायियों ने गुरुवार को हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो के कें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:57 PM (IST)
खदानों की लीज का नवीकरण की कराएं व्यवस्था
खदानों की लीज का नवीकरण की कराएं व्यवस्था

साहिबगंज : जिले के पत्थर व्यवसायियों ने गुरुवार को हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से रांची में मुलाकात की। पत्थर व्यवसायियों ने होनेवाली परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। व्यापारियों के कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में बनाई गई नीतियों की वजह से साहिबगंज का पत्थर उद्योग बंद होने के कगार पर है। हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। कई लोगों ने बैंक से कर्ज लेकर कारोबार शुरू किया था लेकिन वे लोग उसकी किश्त भी नहीं चुका पा रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि साहिबगंज के विकास में पत्थर व्यवसायियों की अहम भूमिका है। हजारों लोगों को उनलोगों ने रोजगार दे रखा है लेकिन उनलोगों को कदम कदम पर प्रताड़ित किया जाता है। पत्थर व्यवसायियों ने कहा कि पुराने लीज का नवीकरण 31 मार्च 2020 के बाद नहीं किया जा रहा है। सरकार अब नीलामी की बात कह रही है। व्यवसायियों ने कहा कि पुरानी खदानों की लीज का नवीकरण भी होना चाहिए। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में कृष्णा साह, भगवान भगत, टिकट भगत, सोनू सिंह, पलटू सिंह, प्रकाश केडिया के साथ-साथ अन्य जिलों के पत्थर व्यवसायी भी शामिल थे। पंकज मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी