कोरोना को हरा लोगों की सेवा में जुटीं शारदा

संवाद सहयोगी साहिबगंज कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा करने में जुटी जिले की कई नर्स अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:29 PM (IST)
कोरोना को हरा लोगों की सेवा में जुटीं शारदा
कोरोना को हरा लोगों की सेवा में जुटीं शारदा

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : कोरोना वायरस के मरीजों की सेवा करने में जुटी जिले की कई नर्स अब तक संक्रमित हो चुकी हैं। संक्रमित होने के बाद घर में बंद हो जाती हैं, लेकिन ठीक होने पर पुन: काम में जुट जाती हैं। पुराना सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम शारदा कुमारी भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। स्वस्थ होते ही बुलंद हौसले के साथ मरीजों की सेवा में जुट गई हैं। शारदा पुराना सदर हॉस्पिटल के क्वार्टर में रहती हैं। वह मरीजों की सेवा करते हुए 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गई थीं। 12 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के बाद दो मई को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। तीन मई को ही वह हिम्मत के साथ अपने काम पर पुन: लौट गईं। शारदा ने बताया कि कोरोना से डरने हीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अंदर से हमें भी डर लगता है कि हमारे संक्रमित होने से परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संक्रमित होने के बाद भी हमने कभी हिम्मत नहीं हारी। दवा के साथ-साथ अन्य एहतियात को अपनाया। कुछ ही दिनों के बाद बिल्कुल स्वस्थ हो गई। शारदा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए बचाव ही सबसे कारगर दवा है। इसलिए हर व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। बिना मास्क बाजार में नहीं निकलना चाहिए। भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए। बाहर में बार-बार हाथों को सैनिटाइज करना चाहिए। घर वापस आते ही हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए। इन सभी प्रक्रिया को अपनाकर कोरोना जैसे महामारी से हम बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी