आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद, मेला व प्रदर्शनी पर रोक

जागरण संवाददाता साहिबगंज कोरोना संक्रमण की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:37 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद, मेला व प्रदर्शनी पर रोक
आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद, मेला व प्रदर्शनी पर रोक

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : कोरोना संक्रमण की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है तथा मेला व प्रदर्शनी पर रोक लगा दी गई है। सभी लोगों को सरकार द्वारा रविवार को जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। यह जानकारी सोमवार को डीसी रामनिवास यादव ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार अगले आदेश तक किसी प्रकार का इंडोर और आउटडोर कार्यक्रम नहीं होगा। सिर्फ शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की छूट होगी। सभी धार्मिक जुलूस पर रोक रहेगी और एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे। सभी स्कूल, कॉलेज, आइटीआइ, स्कील डेवलपमेंट सेंटर, कोचिग संस्थान, ट्यूशन क्लास और प्रशिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट में क्षमता का 50 प्रतिशत लोगों को आने की अनुमति होगी। सभी तरह की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी है। सभी स्टेडियम, जिम, स्वीमिग पुल और पार्क भी बंद रहेंगे। सभी धार्मिक स्थल क्षमता के अनुरूप 50 प्रतिशत लोगों को ही दर्शन की अनुमति मिलेगी और दो गज की दूरी के आदेश का हर वक्त पालन करना होगा। शादी को छोड़ कर बैंक्वेट हॉल की अनुमति अन्य कार्यक्रमों के लिए नहीं दी जाएगी। जबकि सभी दुकानें ,रेस्टोरेंट और क्लब रात आठ बजे के बाद नहीं खुलेंगे। सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो यात्रियों के लिए मॉस्क लगाना जरूरी होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी मिथिलेश झा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी