आज से खुलेंगी सभी प्रकार की दुकानें

जागरण संवाददाता साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:18 PM (IST)
आज से खुलेंगी सभी प्रकार की दुकानें
आज से खुलेंगी सभी प्रकार की दुकानें

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एवं सैंपल जांच को गति देने के उद्देश्य से सभी बीडीओ व सीओ के साथ वर्चुअल बैठक की। डीसी ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में वैक्सीनेशन एवं सैंपल जांच को अत्यधिक गति देने की जरूरत है। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वह पूर्व की भांति सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाएं एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी चार, पांच एवं छह जून को वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा। सभी बीडीओ अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाएंगे। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वार्ड के अनुरूप टीकाकरण केंद्र स्थापित करते हुए 45 वर्ष या उससे अधिक लोगों का वृहत पैमाने पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया। डीसी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने प्रखंड में सभी सरकारी कर्मचारियों के स्वजनों का निश्चित रूप से टीकाकरण करवाएं। इसके अलावा उन्होंने बीडीओ को राशन डीलर एवं उनके परिवारजनों का पूर्ण रूप से टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी दिव्यांगों की सूची ले लें एवं इसके अनुरूप घर-घर जाकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को टेस्टिग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड हर दिन 100 से ज्यादा सैंपल जिले को आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु भेजना सुनिश्चित कराएं। कहा कि आज से जिले में सभी प्रकार की दुकानें दोपहर दो बजे तक खुलेंगी। लोग दोपहर दो बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। जिले के अंदर आवागमन करने हेतु ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी परंतु जिले या राज्य से बाहर जाने हेतु ई-पास लेना अनिवार्य रहेगा। इसमें उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सभी पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी