प्रशासन ने नागरिक एकदशा को पांच रनों से हराया

सिदो कान्हू स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने 10 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:55 PM (IST)
प्रशासन ने नागरिक एकदशा को पांच रनों से हराया
प्रशासन ने नागरिक एकदशा को पांच रनों से हराया

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने 10 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाया। अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बेहतरीन खेल का मु•ाहिरा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागरिक एकादश की टीम 10 ओवर में 95 रन ही बना सकी। प्रशासन एकादश की ओर से उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने गेंदबा•ाी की। बेहतरीन खेल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव व अनुमंडल पदाधिकारी ने 12 वर्षीय गेंदबाज मो जुनैद को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया। मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, अमर कुमार, व‌र्ल्ड एथलेटिक्स लेवल 2 कोच योगेश प्रसाद यादव, प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ गुड्डा, बेलाल, चंदन, रवि पोलार्ड व अन्य मौजूद थे।

बोरियो को हरा कांजीगांव बने विजेता

बोरियो : यूनिक क्लब बोरियो के तत्वाधान में प्लस टू हाई स्कूल मैदान में रविवार को वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन भाजपा नेता नरेन्द्र शर्मा ने किया। इसमें जिले के आठ टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच साहिबगंज एवं मझडीहा (पतना) के बीच खेला गया। मझडीहा ने साहिबगंज को पराजित कर दिया। वहीं फाइनल मुकाबला काजीगांव व बोरियो के बीच खेला गया। जिसमें कांजीगांव ने बोरियो टीम को 3-2 से पराजित कर दिया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनिल टुडू, भुवनेश्वर तुरी, रोहित साह, दीपक कुमार, संजय दादा, चंदन रक्षित, सुनील साह, गंगा साह आदि थे।

chat bot
आपका साथी