गलत तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनाने पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी मंडरो मंडरो प्रखंड सभागार मेंमंगलवार को बीडीओ नरेश कुमार मुंडा की अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:47 PM (IST)
गलत तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनाने पर होगी कार्रवाई
गलत तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनाने पर होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, मंडरो : मंडरो प्रखंड सभागार मेंमंगलवार को बीडीओ नरेश कुमार मुंडा की अध्यक्षता में बैठक की गई।

इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार शिशिर कुमार पंडित ने सभी सेविकाओं को जन्म मृत्यु आनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी दी। साथ ही सभी पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया गया कि आप तत्काल भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदित करें कि उस क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। यदि कहीं से भी उप रजिस्ट्रार के पद से प्रमाण-पत्र निर्गत होने की सूचना मिलने पर संबंधित पंचायत कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन में निशुल्क जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने की जानकारी, दीवाल लेखन के माध्यम से देने का निर्देश दिया। वहीं कैलाश वर्मा ने सीआरएस पोर्टल से आनलाइन पंजीकरण की सभी जानकारी दी।बीडीओ नरेश कुमार मुंडा ने सभी पंचायत सचिवों को सतर्क होकर और सही जन्म मृत्यु की घटनाओं का आनलाइन पंजीकरण करने का निर्देश दिया। बैठक के उपरांत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत अम्बाडीहा, बड़तल्ला और कौड़ीखुटाना का भौतिक निरीक्षण भी किया। मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी कैलाश वर्मा, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी जनकदेव यादव, बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद, पंचायत सचिव सुनील दास, लक्ष्मी महलदार, अधिर दत्ता, सुरेश साह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी