कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायत मिली तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को कहा कि कालाबाजारी व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:18 PM (IST)
कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायत मिली तो कार्रवाई
कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायत मिली तो कार्रवाई

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को कहा कि कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया जा चुका है। कुछ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। बरहेट सहित कुछ अन्य जगहों पर कपड़े सहित अन्य गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खुलने की शिकायत मिली हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त शुक्रवार को जूम एप के माध्यम से पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से •िालेवासियों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने की अपील की। कहा कि जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के गोपाल चंद्र शीत (9431135 857), भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर (726009 5081), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडविन (947142421) एवं खाद सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार शामिल हैं। प्रखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल में सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को रखा गया है। कहा कि सभी किराना दुकान, दवा दुकान व खाद्यान्न गोदाम को सेक्शन 144 के प्रतिबंध से बाहर रखा गया है ताकि आवश्यक खाद्य वस्तुओं इत्यादि की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे। उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों को पैनिक न करने की अपील की। कहा कि कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी के ऐसे किसी भी मामले पर आम आदमी जिला प्रशासन को संपर्क कर इसकी जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसा लगे की दुकानदार किसी भी आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी कर रहा है एवं मुनाफाखोरी कर रहा है तो वह जिले में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के विभिन्न नंबरों पर संपर्क कर इसकी सूचना दे सकता है। उन्होंने आम जनता से कहा कि सभी नंबरों पर व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमें वह कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी से संबंधित फोटोग्राफ या वीडियो बनाकर भी व्हाट्सएप कर सकता है। जिला स्तर पर बने उड़नदस्ता दल द्वारा इसकी सूचना प्राप्त होते हैं इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी