जल्द हासिल करें मातृ योजना का लक्ष्य

जागरण संवाददाता साहिबगंज जिले में मातृ वंदना योजना मुख्यमंत्री सुकन्या योजना व मुख्यमंत्री कन्याद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:33 AM (IST)
जल्द हासिल करें मातृ योजना का लक्ष्य
जल्द हासिल करें मातृ योजना का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले में मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लक्ष्य जल्द हासिल कर लें। ये बातें कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ बाल विकास परियोजना की योजनाओं की समीक्षा बैठक में कही।

जिले में 1603 बड़े आंगनबाड़ी केंद्र और 85 लघु केंद्र है। इनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 27,060 लाभुकों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था। इसके विरुद्ध 25,889 लोगों को लाभान्वित किया गया है। उपायुक्त ने शेष 1171 को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

-------------------

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना

उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 20- 21 में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की समीक्षा की। जिले को 9,000 का लक्ष्य दिया गया था। परियोजना स्तर से 3144 आवेदन मिला है। इसे स्वीकृत कर दिया गया है। बताया गया कि शून्य से दो वर्ष के लाभुकों की संख्या 904 है। वर्ग एक में नामांकित लाभुकों की संख्या 216 है। वर्ग पांच उत्तीर्ण लाभुकों की संख्या 768 है। 10वीं उत्तीर्ण लाभुकों की संख्या 260, 12 वीं उत्तीर्ण 117 एवं आयु वर्ग 18 से 20 वर्ष के मतदाता पहचान पत्र वाले लाभुकों की संख्या 360 है।

-------------------

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना के तहत 340 अनुसूचित जनजाति, विशेष अंगीभूत उप योजना के तहत 404 लाभुकों का लक्ष्य दिया गया था। परियोजना स्तर पर 243 आवेदन प्राप्त हुए इनमें 94 आवेदन स्वीकृत किए गए।

----------------

पोषण आहार कार्यक्रम

वित्तीय वर्ष 20- 21 में पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के आवंटन एवं व्यय की स्थिति की जानकारी ली। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का मानदेय, अतिरिक्त मानदेय की भुगतान की समीक्षा करते हुए आइसीडीएस आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सहायकों आदि के रिक्त पदों की जानकारी ली। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, सभी सोडीपीओ, सभी महिला पर्यवेक्षिका थीं।

chat bot
आपका साथी