दोहरे हत्याकांड का आरोपित संजीव मंडल गिरफ्तार

संवाद सहयोगी साहिबगंज उधवा के राकेश साहा व नितेश मंडल हत्याकांड में सवा दो साल बाद पु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:38 PM (IST)
दोहरे हत्याकांड का आरोपित संजीव मंडल गिरफ्तार
दोहरे हत्याकांड का आरोपित संजीव मंडल गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : उधवा के राकेश साहा व नितेश मंडल हत्याकांड में सवा दो साल बाद पुलिस ने एक और आरोपित राजमहल थाना क्षेत्र के कसबा निवासी संजीव मंडल को गिरफ्तार किया है। राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा भूदेव टोला निवासी उत्पल साह व प्राणपुर निवासी सैफुद्दीन मौलवी तथा राजमहल थाना क्षेत्र के कसबा निवासी प्रभाकर मंडल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। तीनों के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र भी पेश कर चुकी है। मंगलवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि संजीव मंडल की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इस मामले में कुछ आरोपित अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। एसपी ने बताया कि उधवा बाजार निवासी शंकर साह के आवेदन के पर आठ जुलाई 2018 को राधानगर थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसमें उत्पल साह, नितेश मंडल, मुन्ना मंडल, प्रतुल साहा एवं सूरज स्वर्णकार के खिलाफ फिरौती के लिए बेटे राकेश साह का अपहरण कर हत्या करने का मामला दज कराया गया था लेकिन छानबीन के दौरान पता चला कि नितेश मंडल की भी अपराधियों ने हत्या कर दी है। आरोपितों ने राकेश साहा व नितेश मंडल को बाइक दिलाने के बहाने दियारा बुलाया और अपहरण कर लिया। राकेश साह के मोबाइल से उसके पिता शंकर साह को फोन किया और 20 लाख रुपये की मांग की। शंकर साह द्वारा असमर्थता जताने पर दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गंगा में फेंक दिया। इस मामले में मुन्ना मंडल, प्रतुल साह व सूरज स्वर्णकार अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। एसपी ने बताया कि उत्पल साहा ने प्रभाकर मंडल, कृष्णा बिन, संजीव मंडल एवं सैफुद्दीन मौलवी के साथ मिलकर इस अपराध की साजिश रची थी। बताया कि संजीव मंडल को एक मामले में पूर्व में गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन इस मामले में उसे रिमांड नहीं किया जा सका जिस वजह से वह छूट गया था। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अरविद कुमार सिंह, सअनि कवींद्र मिश्रा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी