राजमहल कोविड अस्पताल में लगा एसी

जागरण संवाददाता साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा के विधायक मद से मंगलवार को राज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:51 PM (IST)
राजमहल कोविड अस्पताल में लगा एसी
राजमहल कोविड अस्पताल में लगा एसी

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा के विधायक मद से मंगलवार को राजमहल कोविड अस्पताल में तीन एसी लगा दिया गया। इससे वहां भर्ती मरीजों को कुछ राहत मिली। सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगे एएसी को भी तत्काल ठीक करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है।

मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव स्वयं सिविल सर्जन डॉ. अरविद कुमार व चिकित्सक मोहन पासवान के साथ पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से भी बात की। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त सभी कंसल्टेंट उपस्थित थे। उन्होंने उन्हें मरीजों को सही से देखभाल करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां दो वेंटीलेटर को भी हमेशा रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पारा मेडिकल स्टॉफ को रोस्टरवार 24 घंटे डयूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड वार्ड की खराब एसी को भी ठीक करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया। उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल राजमहल में 50 बेडों और सदर अस्पताल साहिबगंज में 25 बेडों में पाइपलाइन से एसोर्ड ऑक्सीजन सप्लाई को अगले सात दिनों में स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को उन्होंने राजमहल अनुमंडल अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां भर्ती मरीजों ने गर्मी लगने की शिकायत की थी। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि विपदा की इस घड़ी में वे घबराएं नहीं, बल्कि संयम से काम लें। जिला प्रशासन ने उनके लिये सारी मेडिकल व्यवस्था की हुई हैं। वे घर में हीं रहें, सुरक्षित रहें, मास्क का प्रयोग करें, हाथ को हमेशा सैनिटाइज करें।

chat bot
आपका साथी