दो दिन में 687 दिव्यांगों की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सदर अस्पताल में मंगलवार को दूसरे दिन भी दिव्यांग बोर्ड की बैठक हुई। इसमें कई मरीजों की जांच की गई। इसके बाद दिव्यांगों ने राहत की सांस ली। दो दिन में कुल 687 दिव्यांगों की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:58 PM (IST)
दो दिन में 687 दिव्यांगों की हुई जांच
दो दिन में 687 दिव्यांगों की हुई जांच

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सदर अस्पताल में मंगलवार को दूसरे दिन भी दिव्यांग बोर्ड की बैठक हुई। इसमें कई मरीजों की जांच की गई। इसके बाद दिव्यांगों ने राहत की सांस ली। दो दिन में कुल 687 दिव्यांगों की जांच की गई। इसमें 502 आर्थो का मामला था। 85 लोगों में नेत्र संबंधी समस्या थी। इसके अलावा सौ दिव्यांगों को अन्य जांच के लिए अलग-अलग जगह रेफर कर दिया गया। दुमका से आए हुए विशेषज्ञों की उपस्थिति में आवेदकों की जांच हुई। सोमवार को दुमका से आए हुए ऑर्थो स्पेशलिस्ट डा अभिजीत कुमार व डा. बीबी महतो तथा मंगलवार को डा अभिजीत कुमार व डा. निशित झा ने आवेदकों की जांच की। जांच में डा रणविजय, डा. सत्य प्रकाश, डा. मोहन और डा मुर्मू ने सहयोग किया। गौरतलब हो कि सोमवार को ही बैठक होनी थी। इसके के लिए विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे थे लेकिन दुमका से चिकित्सकों के आने में काफी विलंब हो गया। इस वजह से काफी लोग लौट गए। देर शाम तक सदर अस्पताल में रहनेवाले कुछ स्थानीय लोगों की जांच सोमवार की शाम हुई। शेष की जांच मंगलवार को की गई।

chat bot
आपका साथी