डीएमएफटी के 66.20 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

जासं साहिबगंज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:07 PM (IST)
डीएमएफटी के 66.20 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य
डीएमएफटी के 66.20 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

जासं, साहिबगंज : कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक हुई। इसमें बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एवं ग्रामीण विकास मंत्री के प्रतिनिधि शमिल थे। यहां डीसी ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्याय परिषद की प्रथम बैठक 9 अगस्त 2018 को हुई थी। सदस्यों के विभिन्न सुझाव आए थे। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में डीएमएफटी साहिबगंज में 66 करोड़ 20 लाख रुपये उपलब्ध हैं। इन्हें कल्याणकारी योजनाओं में खर्च किया जाना है। इसमें वैसे खनिक जिन्होंने 12 एक 2015 के उपरांत अथवा आक्शन के तहत लीज अथवा खनन पट्टा प्राप्त किया हो उसे 10 फीसद राजस्व राजस्व वसूली से संबंधित चर्चा की गई। डीसी ने पैसा जमा न करनेवालों से सात दिन के अंदर वसूली करने का निर्देश डीएमओ को दिया। वैसे खनिक जिन्होंने 12 जनवरी 2015 से पहले अथवा जिन्हें 30 अथवा खनन पट्टा का आवंटन ऑक्शन के तहत प्राप्त नहीं हुआ है कि 30 फीसद राज्य से वसूली के संबंध में चर्चा की। इसमें साहिबगंज ओल्ड जवाहर नवोदय विद्यालय सदर अस्पताल के सामने सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल का निर्माण, पतना एवं बरहेट प्रखंड में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति दी गई। अनुमंडलीय पुस्तकालय साहिबगंज के जीर्णोद्धार एवं एक मंजिला भवन का निर्माण, सिदो कान्हू सभागार साहिबगंज की मरम्मत, सिदो-कान्हू स्टेडियम में दो हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन, राजमहल अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिरबाबाड़ी थाना एवं मुफस्सिल थाना के सामने दो कमरों एवं दो शौचालय का रिसेप्शन भवन का निर्माण, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड महामारी की रोकथाम एवं शीघ्र जांच हेतु सदर अस्पताल साहेबगंज में वायरोलॉजी लैब के संचालन हेतु मानव संसाधन पर अगले वर्ष के लिए प्रतिमाह संबंधित दर को सिविल सर्जन साहिबगंज को आवंटन की स्वीकृति दी गई। कल्याण छात्रावास साहिबगंज एवं बालिका कल्याण छात्रावास पोखरिया साहिबगंज में मरम्मत तथा मूलभूत सुविधाओं को देने हेतु स्वीकृति डीएमएफटी साहिबगंज के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु पीएमयू के गठन की स्वीकृति। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार आदि थे।

chat bot
आपका साथी