महतापुर चेक पोस्ट पर सघन जांच में आल्टो से 3.5 लाख जब्त

बरहड़वा- फरक्का महतापुर चेक पोस्ट पर सघन जांच के दौरान साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किए गए है। चुनाव को लेकर लगातार जांच अभियाना चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:17 AM (IST)
महतापुर चेक पोस्ट पर सघन जांच में आल्टो से 3.5 लाख जब्त
महतापुर चेक पोस्ट पर सघन जांच में आल्टो से 3.5 लाख जब्त

- बरहड़वा- फरक्का मुख्य पथ पर पश्चिम बंगाल की सीमा पर सघन जांच में मिली राशि

- बरहड़वा पुलिस ने कार सहित चालक को लिया हिरासत में चल रही पुछताछ

जागरण संवाददाता, साहिबगंज: बरहड़वा- फरक्का 80 मुख्य पथ पर पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे महतापुर गांव स्थित चेक पोस्ट पर रविवार को वाहन जांच के दौरान बरहड़वा थाना पुलिस ने एक ऑल्टो कार डब्ल्यूबी 66, वाई 3553 से जांच के दौरान 3.5 लाख रुपया बरामद किया है। रविवार को चुनाव आयोग के निर्देश व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर गठित टीम ने सघन जांच के दौरान राशि बरामद किया है। मातापुर चेक पोस्ट पर बरहड़वा थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार महतो तथा दंडाधिकारी दिलीप कुमार वाहन चेकिग कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने जब ऑल्टो कार को रोककर जांच किया तो उसके डिक्की से बैग में 3.5 लाख की राशि बरामद की गई। पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि ऑल्टो चालक जगन्नाथ साह पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के झलझलिया का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया है कि यह राशि उसकी निजी है। उसने अपने बैंक अकाउंट से अपने काम के लिए पैसा का उठाव किया व बरहड़वा के बिदुधाम के तरफ जाने वाला था। बताया जाता है कि जगन्नाथ साह रेलवे कर्मचारी है। पुलिस जगन्नाथ साह के साथ ऑल्टो कार को जब्त कर बरहड़वा थाना ले गई है। जहां पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। बरहड़वा थाना प्रभारी रामानुज वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल की सीमा से लगे कई जगहों पर बरहड़वा थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाया गया है। जहां वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी