जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 27 मामलों पर चर्चा

जागरण संवाददाता साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:53 PM (IST)
जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 27 मामलों पर चर्चा
जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 27 मामलों पर चर्चा

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। जिला स्थापना उप समाहर्ता की ओर से सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभागों व कार्यालयों से प्राप्त आवेदन को समिति के समक्ष रखा गया। बैठक के दौरान कुल 27 मामले उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इस दौरान शिक्षा विभाग के 11, कलेक्ट्रेट के पांच, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, कल्याण विभाग, लघु सिचाई विभाग, पहाड़िया कल्याण, पशुपालन, आइटीआइ, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग एक-एक मामले पर विस्तृत चर्चा की गई। बुधवार को इस संबंध में पुन: बैठक होगी। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, डीईओ मिथिलेश झा, अनुकंपा के मामले से जुड़े विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी