25 जनवरी को नए मतदाता होंगे सम्मानित

संस बोरियो बोरियो में प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ दयानंद कारजी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:00 PM (IST)
25 जनवरी को नए मतदाता होंगे सम्मानित
25 जनवरी को नए मतदाता होंगे सम्मानित

संस, बोरियो : बोरियो में प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ दयानंद कारजी की अध्यक्षता में मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की बैठक की गई। बीएलओ को 25 जनवरी को मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने पर विमर्श किया गया। नए मतदाताओं को सम्मानित करने, मतदाता शपथ दिलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता क्लब, चुनाव पाठशाला के सदस्यों के साथ बैठक कर मतदाताओं को जागरूक करने का भी कार्य करने पर चर्चा की गई। बैठक में पर्यवेक्षक स्कोलस्टिका हांसदा, आशुतोष कुमार, बीएलओ उषा कुमारी, ज्ञानशील देवी, विभा मंडल, मार्था मरांडी, राखी कुमारी थीं। गणतंत्र दिवस पर होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

संस, बोरियो : बोरियो प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ दयानंद कारजी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाने को बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर हरिणचरा मोड़ स्थित सिदो -कान्हो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। कोरोना काल को देखते हुए गाइडलाइन का पालन एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख मंडल मरांडी, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता, बीपीओ शंकर कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सामू बास्की, जिला प्रवक्ता मो. सलीम अंसारी, बीआरपी आशुतोष कुमार, सीआई मो. फारूख, प्रधान सहायक अशोक दास सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी