अमृत महोत्सव पर 25 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य

जागरण संवाददाता साहिबगंज आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत 25 अक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:14 PM (IST)
अमृत महोत्सव पर 25 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य
अमृत महोत्सव पर 25 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर को स्थानीय नगर भवन में क्रेडिट आउचरीच कैंपेन होगा जिसमें 802 लोगों को कुल 25 करोड़ का ऋण स्वीकृति का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम में स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, संयोजक बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होगा।

एलडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हितधारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के तहत जन समुदायों, किसानों, उद्यमियों व व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना है। ग्राहकों तक वित्त पोषण की विभिन्न योजनाओं यथा केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वनिधि, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, सुख एवं लघु उद्योग एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, कृषि अवसंरचना विकास कोष, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजना से ग्राहकों को आच्छादित करना है। एलडीएम ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। कार्यक्रम को सुगम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंकों एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, एसडीओ हेमंत सती, कार्यपालक पदाधिकारी साहिबगंज नगर परिषद कंचन भुदोलिया अन्य बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, जेएसएलपीएस, आरसेटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सभी बैंक अपनी विभिन्न योजनाओं से जन समुदाय को अवगत कराएंगे और योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी