जेपीएससी परीक्षा के लिए जिले में बने 23 केंद्र

जागरण संवाददाता साहिबगंज दो मई को होनेवाली झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:16 PM (IST)
जेपीएससी परीक्षा के लिए जिले में बने 23 केंद्र
जेपीएससी परीक्षा के लिए जिले में बने 23 केंद्र

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : दो मई को होनेवाली झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां करीब छह हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 19 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय व उसके आसपास तथा चार केंद्र बरहड़वा प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए हैं। गौरतलब हो कि जिले में पहली बार जेपीएससी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूर्व में बड़े शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता था। इस बार परीक्षा में पिछले साल से दोगुना से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस वजह से साहिबगंज-पाकुड़ जैसे जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। शनिवार को जेपीएससी के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से इसकी जानकारी भी ली। मई के प्रथम सप्ताह में ही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा भी शुरू होनेवाली है। इसकी तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार की परीक्षा काफी चुनौतीपूर्ण होगी।

chat bot
आपका साथी