आज से लगेगा 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका

संवाद सहयोगी साहिबगंज राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:10 PM (IST)
आज से लगेगा 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका
आज से लगेगा 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में शुक्रवार से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस क्रम में 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के टीकाकरण के लिए जिले को फिलहाल 500 वायल वैक्सीन मिला है। इनमें 300 वायल कोविशिल्ड और 200 वायल कोवैक्सीन है। देवघर से गुरुवार की शाम यहां पहुंच गया। शुक्रवार को इसे प्रखंडों में भेजा जाएगा। वैसे प्रखंडों में पूर्व से भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार ने बताया कि शुक्रवार से जिले के सभी प्रखंडों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वैक्सिन भी आ चुका है। टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टीकाकरण के लिए हजारों युवाओं ने अपने अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा लिया है। कई युवाओं ने गुरुवार को टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर इसके बारे में जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी