तालझारी में 110 बोतल शराब जब्त, महिला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी थाना की पुलिस ने सोमवार को 110 बोतल अवैध देसी शराब के साथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:14 PM (IST)
तालझारी में 110 बोतल शराब जब्त, महिला गिरफ्तार
तालझारी में 110 बोतल शराब जब्त, महिला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी तालझारी (साहिबगंज) : तालझारी थाना की पुलिस ने सोमवार को 110 बोतल अवैध देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी-महाराजपुर मुख्य मार्ग से होते हुए शराब की बड़ी खेप बिहार जा रही है। इसके बाद एक टीम गठित की गई। इसमें प्रभारी थाना प्रभारी राकेश कुमार, एएसआइ तसलीम रजा, भूषण धोबी आदि थे। टीम शहीद चौक के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में एक ऑटो को रोका गया। उसमें 300 एमएल का 110 बोतल अवैध देसी शराब बरामद किया गया। उसपर सवार महिला सबौर थाना क्षेत्र के लयलख ममलखा की पूनम देवी से पूछताछ की गई। उसने बताया कि कल्याणचक से दुकान से शराब खरीदकर बेचने के लिए बिहार ले जा रही है। वह कागजात कुछ नहीं दिखा सकी। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

रेलवे स्टेशन से शराब बरामद

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : जीआरपी पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार को साहिबगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से शराब बरामद की है। बताया जाता है कि गश्ती के दौरान यात्री शेड के निकट लावारिस थैला पड़ा मिला। पुलिस ने छानबीन की तो थैले में से हंटर नाम के बीयर का 13 बोतल मिला। दूसरी ओर प्लेटफार्म संख्या दो पर जीआरपी द्वारा गश्ती ड्यूटी के दौरान ट्रेन से देसी शराब बरामद किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी रामदयाल राय ने बताया कि जीआरपी पुलिस गश्ती कर रही थी। उस समय प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन संख्या 05409 अप बरहड़वा भागलपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। इंजन के पीछे से दूसरी बोगी से बदबू आ रही थी। संदेह होने पर छानबीन की गई। इस दौरान बोगी के बैटरी बॉक्स में एक सफेद रंग का बोरा मिला। तहकीकात में बोरे में 150 बोतल देसी शराब मिली। उसे जब्त कर जीआरपी थाना लाया गया। मौके पर संतोष कुमार सिंह, हरिश्चंद्र यादव, रामजी राम, लालबाबू भट्ट, सुनील कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी