युवाओं के फेफड़ों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, चैन नहीं लेने दे रही खांसी; डॉक्‍टर की इस विधि से करें इलाज

Doctor Online डा. चतुर्वेदी ने कहा कि फेफड़ों का तेजी से संक्रमण वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है। युवाओं में इससे जुड़ी शिकायतें ज्यादा सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि फेफड़े भारी होने संबंधी परेशानी महसूस होते ही तत्काल चिकित्सक से राय लें।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 08:14 PM (IST)
युवाओं के फेफड़ों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, चैन नहीं लेने दे रही खांसी; डॉक्‍टर की इस विधि से करें इलाज
Doctor Online: युवाओं के फेफड़ों में तेजी से फैलता संक्रमण सबसे बड़ी चिंता का कारण है।

रांची, जासं। Doctor Online दैनिक जागरण के डाक्टर ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान डा. रविकांत चतुर्वेदी ने पाठकों की ओर से वाट्सएप पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इसमें से अधिकांश सवाल खांसी की समस्या से जुड़े हुए थे। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि खांसी के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों में यह समस्या पहले से चली आ रही है। बेहतर होगा कि सांस व खांसी की पुरानी समस्या से परेशान लोग अपनी पहले से चल रही दवाएं जारी रखें। जिन लोगों में यह समस्या नए सिरे से आ रही है। वह नेचुरल विधि से प्रारंभिक इलाज करें। 

अगर तीन से चार दिनों के बाद भी खांसी होती है तो किसी डाक्टर की सलाह से दवाएं लें। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल के तहत बताई गई दवाएं लेने से पूर्व भी एक बार अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। दवाओं की डोज शरीर की उम्र और वजन पर निर्भर करती है। इसके बारे में सही जानकारी होना जरूरी है। डा. चतुर्वेदी ने खांसी के लिए भाप लेने, काढ़ा का सेवन करने, गर्म पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी। पहले से है परेशानी तो जारी रखें अपनी दवाएं, अनावश्यक परेशान होने से बचें भाप लें, काढ़ा का करें सेवन, गर्म पानी के इस्तेमाल से मिलेगी राहत, न लें तनाव युवाओं के फेफड़ों में तेजी से फैलता संक्रमण सबसे बड़ी चिंता, शारीरिक दूरी बनाएं दैनिक जागरण के डाक्टर आनलाइन कार्यक्रम में बोले चिकित्सक डा. रविकांत चतुर्वेदी वाट्सएप पर आए सवाल, अधिकांश लोगों को खांसी की परेशानी, शरीर में दर्द, बुखार चिकित्सक ने कहा, पैरासिटामोल की गोली का करें इस्तेमाल, कोई भी दवा परामर्श से लें

फेफड़ों का तेज संक्रमण सबसे बड़ी समस्या

डा. चतुर्वेदी ने कहा कि फेफड़ों का तेजी से संक्रमण वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है। युवाओं में इससे जुड़ी शिकायतें ज्यादा सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि फेफड़े भारी होने संबंधी परेशानी महसूस होते ही तत्काल चिकित्सक से राय लें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम में बदलाव के साथ सामान्य वायरल फीवर भी चल रहा है। सामान्य बुखार, खांसी व शरीर दर्द के लिए पैरासिटामोल की गोली ले सकते हैं।

रिम्स के जूनियर डाक्टरों ने संभाला मोर्चा, आनलाइन मरीजों को देने लगे सलाह

कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के बीच रिम्स के जूनियर डाक्टर एसोसिएशन (जेडीए) अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने लगे हैं। शुक्रवार को जूनियर डाक्टरों ने आनलाइन सेवा प्रारंभ कर दी। संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोग डाक्टर के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में जेडीए उन्हें डाक्टर फोन पर निश्शुल्क परामर्श दे रहा है। इस टीम में शामिल चिकित्सकों से आप निर्धारित समय पर सलाह ले सकते हैं। वाट्सएप नंबर- 9472731010 पर डा. विकास और 8102008730 पर डा. केशव होंगे।

इन डाक्टरों से सुबह 11 से 1 ले सकते हैं सलाह

डा. अनितेश- 9155148790 डा. प्रणीत- 9973123007 डा. मो. शाहरूख- 9934305806 डा. नेहा किस्कू- 9262910337 डा. मनीष कुमार- 8003879616 डा. सोभित अग्रवाल-9670599506 डा. अभिनव तिवारी- 7979937689 डा. पूजा शुक्ला- 7654955845 डा. स्तुति सृष्टि- 7979019764

इन डाक्टरों से शाम 4 से 6 बजे तक ले सकते हैं सलाह डा. विकास कुमार- 9472731010 डा. अनुप - 96930942142 डा. श्वेतेक्तू - 748824753 डा. नवनीत कुमार- 8210417551 डा. किसलय राज- 7320071062 डा. केशव बंसल- 8102008730 डा. प्रांजल प्रमोद - 8797959895 डा. प्रशांत प्रकाश- 6207742268 डा. पूजा डे- 6204135922 डा. आंचल कुजूर- 9472733997

chat bot
आपका साथी