SC-ST केस में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक की दारोगा व मुंशी ने की बेरहमी से पिटाई, जख्म का वीडियो वायरल

14 जून को एससी एसटी केस में पूछताछ के लिए लाए गए युवक के साथ बड़कागांव थाने में पदस्थापित दारोगा और मुंशी के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक बड़कागांव थाना अंतर्गत सांढ ग्राम निवासी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:43 PM (IST)
SC-ST केस में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक की दारोगा व मुंशी ने की बेरहमी से पिटाई, जख्म का वीडियो वायरल
SC-ST केस में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक की दारोगा व मुंशी ने की बेरहमी से पिटाई। जागरण

हजारीबाग, संस । 14 जून को एससी एसटी केस में पूछताछ के लिए लाए गए युवक के साथ बड़कागांव थाने में पदस्थापित दारोगा और मुंशी के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक बड़कागांव थाना अंतर्गत सांढ ग्राम निवासी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा है। वहीं, उसके साथ मारपीट का आरोपित 2018 बैच का दारोगा अमित कुमार सोनू और मुंशी सहजाद अंसारी है। पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने इंटरनेट मीडिया पर पिटाई से घायल जनार्दन प्रसाद का वीडियो जारी कर दी है।

तेजी से वायरल वीडियो में स्वजन पुलिस पर में थाने में बुलाकर जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। इसके जख्मों का वीडियो बनाकर पीड़ित के पुत्र बालेश्वर कुमार उर्फ चंदन ने वायरल किया है। वायरल वीडियो में आरोप है कि थाना बुलाकर एक प्रशिक्षु दारोगा एवं मुंशी ने बिना कारण बताए जमकर पिटाई कर दी और आरोप लगाया गया कि तुम पर एससी एसटी का केस है। सूत्र के अनुसार इस घटना के बाद वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए मुंशी शहजाद अंसारी को निलंबित कर दिया गया। जबकि आरोपी दारोगा पर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित ने वीडियो में कहा है कि मेरे पर आरोप था कि मैंने हरिजन जाति को अपशब्द कहा लेकिन अगर आरोप था तो उसपर कार्यवाही करते हम सजा भुगतने के लिए तैयार थे। परंतु मुझे थाने से कॉल कर अमित कुमार सोनू (सब इंस्पेक्टर ) ने बुलाया व अपने मुंशी सहजाद अंसारी से साथ मिलकर बिना किसी पूछताछ के अधमरा कर दिया ।

पिटाई का मामला संज्ञान में आया है। घटना 14 जून की है। मेरी अनुपस्थिति में घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मुंशी को लाइन हाजिर किया गया है। दारोगा पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। इस संबंध में वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है - हिमांशु, थाना प्रभारी, बड़कागांव, हजारीबाग

chat bot
आपका साथी