युवक रिवाल्‍वर लेकर धमका रहा था, ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया Palamu News

Jharkhand. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक हाथ में रिवॉल्वर लेकर ग्रामीणों को धमका रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:12 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:12 AM (IST)
युवक रिवाल्‍वर लेकर धमका रहा था, ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया Palamu News
युवक रिवाल्‍वर लेकर धमका रहा था, ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया Palamu News

पलामू, जासं। पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत मांडर गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने को लेकर विकाश कुमार उर्फ मोनू देसी कट्टा चमका रहा था। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद व पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सशत्र बल के साथ मांडर पहुंचे और उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक को सोमवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक हाथ में रिवॉल्वर लेकर ग्रामीणों को धमका रहा है।

उन्होंने कहा कि मांडर गांव के ग्रामीणों ने युवक को पांच चक्रीय देसी रिवॉल्वर के साथ दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। अभियुक्त मांडर गांव के महेंद्र प्रसाद का पुत्र विकाश कुमार उर्फ मोनू है। इस घटना में पुलिस ने हुसैनाबाद थाना में कांड संख्या 133/2020 दर्ज करते हुए धारा 25, 1-बी, ए26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ काफी संख्या में सशत्र बल व चौकीदार मुनि पासवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी