Your Rights, Your Government, Your Doors: आयोजन कार्यक्रम में प्राप्त हुए 53 आवेदन, मौके पर सभी का हुआ निस्तारण

Your Rights Your Government Your Doors नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 2 शरीफ मोहल्ला में नगर परिषद की ओर से नागरिक सेवाओं को लेकर विशेष कैंप लगाया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार(Your Rights Your Government Your Doors) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:26 AM (IST)
Your Rights, Your Government, Your Doors: आयोजन कार्यक्रम में प्राप्त हुए 53 आवेदन, मौके पर सभी का हुआ निस्तारण
Your Rights, Your Government, Your Doors: आयोजन कार्यक्रम में प्राप्त हुए 53 आवेदन, मौके पर सभी का हुआ निस्तारण

गढ़वा(जासं)। Your Rights, Your Government, Your Doors: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 2 शरीफ मोहल्ला में नगर परिषद की ओर से नागरिक सेवाओं को लेकर विशेष कैंप लगाया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार'(Your Rights, Your Government, Your Doors) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप की औपचारिक शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक, वार्ड पार्षद नरगिस बानो, वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

53 आवेदनों का मौके पर ही कर दिया गया निस्तारण:

कार्यक्रम में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से सबसे ज्यादा 31 आवेदन श्रम पोर्टल पर श्रमिकों के निबंधन से जुड़े थे। इसके अलावा चार आवेदन पेंशन से संबंधित, 17 आवेदन राशन कार्ड से संबंधित थे। शेष अन्य मामलों से जुड़े हुए आवेदन प्राप्त हुए। संजय कुमार ने बताया कि कैंप में प्राप्त हुए सभी 53 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

90 लोगों ने कोविड का टीका भी लिया:

बड़ी संख्या में लोगों ने संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी भी हासिल की। इस मौके पर नगर परिषद के सीएलटीसी अजीत कुमार सिंह, सुनील डुंगडुंग, पर्यवेक्षक बिंदु राम, सीओ रूपम तिवारी, विकास कुमार, लव कुमार, असदुल्ला अंसारी, रामानुज प्रसाद, अमित कुशवाहा, राज कुमार, अनिल कुमार, राजेश राम , अमलपुष्प आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके साथ-साथ कैंप में 90 लोगों ने कोविड का टीका भी लिया।

chat bot
आपका साथी