सरनास्थल की जमीन को छिनने नहीं देंगे : विधायक

नगड़ी प्रखंड के लाल गुटुवा पंचायत के पुनर्वासित ग्राम नयासराय कुटे में सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:00 AM (IST)
सरनास्थल की जमीन को छिनने नहीं देंगे : विधायक
सरनास्थल की जमीन को छिनने नहीं देंगे : विधायक

संसू, पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड के लाल गुटुवा पंचायत के पुनर्वासित ग्राम नयासराय कुटे में सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा सरना स्थल में पौधारोपण सह ग्रामसभा का आयोजित किया गया। पौधारोपण के पूर्व ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आज जिस सरना स्थल पर हमलोग पौधारोपण कर रहे हैं इस जमीन को कभी छीनने नहीं देंगे। हरहाल में हम आप ग्रामीणों के साथ मिलकर इस सरनास्थल को बचाने की लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे। साथ ही ग्रामीणों की सहमति से नौ अगस्त को सरनास्थल में आदिवासी दिवस के अवसर पर सरनास्थल में सरना झडागढ़ी का भव्य आयोजन करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरना झडागढ़ी के भव्य आयोजन में कम से कम 15 गांव के लोग शामिल होंगे। हटिया विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि हम सब ग्रामीण की लड़ाई है, इसलिए हम सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़नी पड़ेगी। साथ ही शाहदेव ने विधायक राजेश कच्छप का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खिजरी विधायक विस्थापितों के दर्द को भलीभांति समझते हैं और यही कारण है कि विस्थापितों के हक और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रहें है। झामुमो के जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद ने कहा कि हम इस लड़ाई को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के मार्गदर्शन मे इमानदारी और निस्वार्थ भावना के साथ हमलोगों को सहयोग कर रहें हैं, हमलोग निश्चित रूप इस लड़ाई को जीतेंगे। अध्यक्षता लालगुटवा पंचायत की पंसस नरमी गाड़ी एवं संचालन विनय उराव, धन्यवाद ज्ञापन पसस संजू देवी ने किया। कार्यक्रम में नगड़ी जिप सदस्य ऐनुल हक, मुख्य रूप से काग्रेसी नेता माधो कच्छप,्र राजेश मुंडा, रमेश कुमार राम, दीपक मुंडा, सोमारी देवी, रीतू गाड़ी, गुड्डू बैठा, अनुप तिर्की, सुरेश बैठा, राजेश गाड़ी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी