Covid Vaccination: वाह रे अस्पताल, टीका लगा नहीं और जारी कर दिया वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट

Covid Vaccination टीकाकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर द्वारा झूठा आंकड़ा प्रस्तुत करने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुख्यालय के छह लोगों का टीकाकरण किए बगैर तीन दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:02 PM (IST)
Covid Vaccination: वाह रे अस्पताल, टीका लगा नहीं और जारी कर दिया वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट
छह लोगों का टीकाकरण किए बगैर सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया, हंगामा करने पर दी वैक्सीन।

बिशुनपुर (गुमला),संवाद सूत्र।  टीकाकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर द्वारा झूठा आंकड़ा प्रस्तुत करने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुख्यालय के छह लोगों का टीकाकरण किए बगैर तीन दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। बिशुनपुर की रंजना कुमारी, कमलेश उरांव, रोहित कुमार, सरिता कुमारी, सुरभि उरांव, सरिका कुमारी ने 7 जून को 3:00 से 5:00 बजे वैक्सीन लेने के लिए आनलाइन पंजीयन कराया।

तय समय के अनुसार सभी लोग शाम के 4:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचे। जहां उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया गया कि 10 लोगों की संख्या होने पर ही आप लोगों का टीकाकरण होगा। आप सभी 8 जून को सुबह 10:00 बजे आएं। टीकाकरण कर दिया जाएगा। जब लाभार्थी आठ जून को 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो प्रबंधन द्वारा बताया गया कि वैक्सीन समाप्त हो गई है। इस कारण उन्हें अब वैक्सीन नहीं दी जाएगी। वैक्सीन आने का इंतजार करें। इधर इसी बीच लाभार्थी सुरभि कुमारी ने अपना मोबाइल खोल कर देखा तो इसमें सात जून को ही वैक्सीन लेने का सर्टिफिकेट आ चुका था।

शिकायत व हंगामा करने पर बुलाकर लगाई वैक्सीन

इसके उपरांत सुरभि ने सर्टिफिकेट डाउनलोड करते हुए अस्पताल प्रबंधन से पूछा कि जब हम लोगों ने वैक्सीन लिया ही नहीं तो सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड हो गया। इधर वैक्सीन नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें सीधे तौर पर समझाया गया कि बनारी एवं बिशुनपुर में एक ही आइडी वैक्सीनेशन का काम कर रहा है। संभवत: आपरेटर की गलती के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई होगी। इसके बाद बढ़ते दबाव को देख अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को कोविशिल्ड वैक्सीन की व्यवस्था कर लाभार्थियों को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया गया।

इससे साफ जाहिर होता है कि जो भी व्यक्ति वैक्सीन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर प्रबंधन द्वारा कंफर्म करने के बाद अपना लक्ष्य पूरा करने व आंकड़ा बढ़ाने के लिए वैक्सीन से पूर्व ही सर्टिफिकेट जारी करने का काम किया जा रहा है। ताकि प्रखंड का नाम जिला एवं राज्य अच्छे लक्ष्य प्राप्त करने वाला में आ सके। इस संबंध में पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा आशुतोष कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं आया है। जो वैक्सीन ले चुके हैं उन्हीं का आनलाइन सर्टिफिकेट जारी हुआ है।

---

मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। अस्पताल प्रबंधन से बात करने के बाद ही कुछ बता सकती हूं।

-छंदा भट्टाचार्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिशुनपुर (गुमला)।

chat bot
आपका साथी