जंगली हाथियों ने सात एकड़ में लगी धान की फसल की बर्बाद

जंगली हाथियों के एक दल ने गुरुवार की रात बेंती गाव में जमकर उत्पात मचाया। दो समूह मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:00 AM (IST)
जंगली हाथियों ने सात एकड़ में लगी धान की फसल की बर्बाद
जंगली हाथियों ने सात एकड़ में लगी धान की फसल की बर्बाद

अनगड़ा : जंगली हाथियों के एक दल ने गुरुवार की रात बेंती गाव में जमकर उत्पात मचाया। दो समूह में बंटकर हाथी बेंती गाव पहुंचे। एक दल में दो व दूसरे दल में तीन हाथी शामिल हैं। हाथियों ने बेंती गाव के किसान अरुण मुंडा, एतवा मुंडा, मदिया मुंडा, धूरन मुंडा, बिगू मुंडा, हरिकृष्ण मुंडा के खेतों में लगी गरमा धान को रौंदकर बर्बाद कर दिया। इन किसानों के करीब सात एकड़ भूमि में लगी गरमा धान को बर्बाद किया गया। पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों का यह झुंड पैना पहाड़ जंगल में शरण लिए हुए है। पैना पहाड़ व आसपास के गावों में लगातार फसलों व घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ये हाथी। वन प्रबंधन समिति बेंती के अध्यक्ष सत्यदेव मुंडा ने हुए नुकसान का जायजा लिया। सत्यदेव मुंडा ने मामले की जानकारी महिलोंग रेंजर को दी। पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की माग की है। महिलोंग रेंजर आरके सिंह ने ग्रामीणों से अपने घरों के सामने लाल मिर्च जलाकर रखने की अपील की। कहा कि लाल मिर्च के गंध से हाथी गाव में नहीं आएंगे। ग्रामीणों के बीच में पटाखा व लाल मिर्च बाटा गया है। बेंती सहित अन्य हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। रेंजर ने बताया कि पीड़ीत परिवारों को जल्द ही मुआवजा राशि दे दी जाएगी।

----

ग्रामीणों ने की हाथियों के भगाने की मांग

विगत कुछ दिनों से हाथियों का आतंक झेल रहे ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को यहां से भगाने की मांग की है, ताकि वे आराम से रह सकें। ग्रामीणों ने कहा कि हमेशा डर बना रहता है कि कहीं हाथी उनकी मेहनत की कमाई को बर्बाद न कर दें।

फोटोण्ण्1ण्ण्हाथी द्वारा बर्बाद किये गये गरमा धान

chat bot
आपका साथी