Jharkhand: मेला घूमने गया था पूरा परिवार, दस लाख के गहने और कैश ले उड़े चोर

Jharkhand पुनदाग में घर में ताला लगा कर मेला घूमने जाना भारी पड़ गया l गुरुवार की रात अमित कुमार चौधरी अपने माता पिता के साथ मेला घूमने निकले थे रात 130 बजे जब घर लौटे तो घर का मेन गेट खुला पाया l अलमारी भी खुली थी l

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 02:04 PM (IST)
Jharkhand: मेला घूमने गया था पूरा परिवार, दस लाख के गहने और कैश ले उड़े चोर
घर में घुसकर दस लाख के गहने और कैश की चोरी।

रांची,जासं। पुनदाग में घर में ताला लगा कर मेला घूमने जाना भारी पड़ गया l गुरुवार की रात अमित कुमार चौधरी अपने माता पिता के साथ मेला घूमने निकले थे, रात 1:30 बजे जब घर लौटे तो घर का मेन गेट खुला पाया l घर के अंदर का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था l अलमारी खुली थी l

चोर अलमीरा में रखें दस लाख के गहने और सामान लेकर फरार हो गए। रात में ही गृहस्वामी अमित ने उसकी जानकारी पुनदाग ओपी पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर की छानबीन की l गृहस्वामी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैl अमित चौधरी इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं l अमित ने बताया कि चोरों ने करीब तीन लाख रुपये नगद और करीब ₹700000 मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है l

सुबह में बुलाया गया खोजी कुत्ता, नहीं मिला कोई सुराग

शुक्रवार की सुबह पुनदाग ओपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घर एवं आसपास के इलाके में पूरी छानबीन की। खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया l हालांकि, चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है l गृहस्वामी ने बताया कि जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है इससे आशंका है कि चोर को पता था कि पूरा परिवार मेला घूमने निकला है l चोर बाहर के नहीं बल्कि आसपास का ही कोई है l

एसएससी के निर्देश का पालन होता तो नहीं होती चोरी

नवरात्रि को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थानेदारों को संवेदनशील स्थल पर विशेष गश्ती का निर्देश दिया था l चोरी की घटना रोकने के लिए लगातार रात्रि गश्ती करने को कहा था l एसएसपी के निर्देश पर अमल होता तो चोरी की घटना शायद टल सकती थी।

chat bot
आपका साथी