गुम बैल को खोजने गया जंगल में, हाथी ने सूंड़ में पकड़कर फेंका, जख्मी

बैल चराने पैना पहाड़ गए पूरन बेदिया के उपर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:00 AM (IST)
गुम बैल को खोजने गया जंगल में, हाथी ने सूंड़ में पकड़कर फेंका, जख्मी
गुम बैल को खोजने गया जंगल में, हाथी ने सूंड़ में पकड़कर फेंका, जख्मी

संसू, अनगड़ा : बैल चराने पैना पहाड़ गए पूरन बेदिया के उपर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में पूरन बेदिया घायल हो गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा। भागने के क्रम में ही हाथ, कान, छाती में गहरी चोटें आई हैं। पूरन कुच्चू पंचायत के कामता गाव का रहनेवाला है। पुरन बेदिया बैल चराने दोपहर में पैना पहाड़ गया था। इसी क्रम में एक बैल गुम हो गया। बैल को खोजते-खोजते वह घने जंगल की ओर चला गया। अचानक एक हाथी ने पूरन पर हमला कर दिया। पूरन को सूंड़ में लपेटकर दूर फेंक दिया। ढलान की ओर फेंके जाने से हाथी जल्द नीचे नहीं उतर सका। इस कारण पूरन को भागने का मौका मिल गया। समाजसेवी शनिचरवा बेदिया एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय स्तर चिकित्सक द्वारा पूरन का इलाज किया गया। इधर, मौके पर पहुंचे समाजसेवी बालेश्वर बेदिया व पंसस पंचमी देवी ने घटना की जानकारी महिलोंग रेंजर आरके सिंह को दी।

-----------

तीन दिनों से पैना पहाड़ जंगल में जमे हैं हाथी

पिछले तीन दिनों से चार जंगली हाथियों का एक दल पैना पहाड़ जंगल में शरण लिए हुए हैं। हाथियों के इस दल ने मंगलवार की रात में ही ओबर निवासी रथू बेदिया के घर को ध्वस्त कर दिया था। हाथियों के दल के पैना पहाड़ जंगल में शरण लेने की खबर से ग्रामीणों में दहशत है। इधर, रेंजर आरके सिंह के निर्देश पर ओबर गाव के ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण किया गया। रेंजर ने बताया कि ग्रामीण अपने घरों के दरवाजे पर लाल मिर्च जलाकर सोए। लाल मिर्च की गंध से हाथी गाव में नहीं आएगा। रेंजर ने बताया कि जल्द ही घायल को मुआवजा राशि दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी