राज्य में चक्रवात का दिखेगा असर, 25-26 को होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में किसी प्रकार का साइनोप्टिक फीचर राज्य के ऊपर बनता हुआ नहीं दिख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:11 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:11 AM (IST)
राज्य में चक्रवात का दिखेगा असर, 25-26 को होगी बारिश
राज्य में चक्रवात का दिखेगा असर, 25-26 को होगी बारिश

जासं, रांची : मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में किसी प्रकार का साइनोप्टिक फीचर राज्य के ऊपर बनता हुआ नहीं दिख रहा है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है। यह अगले 24 घंटों में चक्रवात का रूप लेकर तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। इसका असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इससे 25 व 26 नवंबर को राज्य के उत्तरी जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलावार को रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है। दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान चाइबासा में 29 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में 9.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। शहर- अधिकतम- न्यूनतम तापमान

रांची- 25- 10.1

जमशेदपुर- 27.2- 12.8

मेदिनीनगर- 26.6- 11.6 एयरपोर्ट पर विमानन सुरक्षा सप्ताह शुरू, हुई माक ड्रिल

जागरण संवाददाता, राची : राची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार से विमानन सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है। सुरक्षा सप्ताह 27 नवंबर तक चलेगा। विमानन सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन माक ड्रिल हुई। सबसे पहले रनवे पर आग लगी और फिर इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची। इसके बाद एयरपोर्ट के लाउंज में आग लगी। इसकी सूचना फायर एंड रेस्क्यू टीम को दी गई और इन्हीं टीम के कर्मचारी लाउंज में पहुंचे और आग बुझाई। इस बात की भी माक ड्रिल हुई कि अगर रनवे पर किसी विमान में कोई अनहोनी होती है तो किस तरह लोगों को विमान से बाहर निकाला जाएगा और उन्हें एयरपोर्ट के गेट तक लाया जाएगा। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि फायर एंड रेस्क्यू अधिकारियों ने राची एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यशाला आयोजित कर उन्हें आपदा नियंत्रण के टिप्स दिए।

chat bot
आपका साथी