15 दिनों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों ने डेकची-बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति बंद रहने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को ओरम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:00 AM (IST)
15 दिनों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों ने डेकची-बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन
15 दिनों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों ने डेकची-बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

संसू, ओरमांझी : पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति बंद रहने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को ओरमांझी पीएचईडी कार्यालय के समक्ष डेकची-बाल्टी लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों का कहना था कि 15 दिनों से पानी बंद पर विभाग को इससे कुछ लेना-देना नहीं है। कार्यालय में अगर पूछा जाता है, तो कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है। गौरतलब हो कि ओरमांझी में ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। अक्सर यहां जलापूर्ति बाधित रहती है। इधर, पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति लगातार बाधित है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ग्राम जल स्वच्छता समिति को कार्यभार से मुक्त कर विभाग द्वारा खुद पेयजल आपूर्ति करने की माग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति नहीं हुई, तो ग्रामीण पीएचईडी कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। इसके लिए ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप को सौंपा है। प्रदर्शन करने वालों में निमकी देवी, रूशनी देवी, पंचम देवी, पूनम देवी, राजकुमारी देवी, शीला देवी, मंजू देवी, चंपा देवी, राखी देवी, रिंकी देवी, अंजु देवी, पायल कुमारी, वार्ड सदस्य आनंद नायक, मुकेश पाडेय, पिंटू कुमार, दीपक महतो, अजय राम, शाति देवी, बजरंग राम, बबलू नायक, दुर्गा नायक सहित कई ग्रामीण् उपस्थित थे।

----------

बारिश व लाइटिंग के कारण मोटर हो गया है खराब

ओरमाझी पीएचईडी विभाग की जलमीनार 40 वर्ष पुरानी है। पिछले दो वर्ष से यहा से जलापूर्ति ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा की जा रही है। इसमें लगी मशीन पाइपलाइन काफी पुरानी हो गई है। बार-बार मशीन व मोटर खराब होते रहता है। 15 दिन पहले आई बारिश व लाइटिंग के कारण मोटर खराब हो गया है। इसके बाद से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। लाकडाउन के कारण भी लोगों के दूसरे के घरों से पानी लाना मुश्किल हो रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

--------

विभाग भी है लापरवाह

पेयजल आपूर्ति का जिम्मा समिति को सौंप विभाग भी खराब हुई मशीन व मोटर की मरम्मत कराने से भागता रहा है। विभाग के जेई प्रभुशकर राम का कहना है सप्लाई का जिम्मा ग्राम जल स्वच्छता समिति को दे दिया गया है। उन्हें ही मरम्मत करानी है। उन्होंने कहा है समिति इस्तीफा देना चाहती है, लेकिन अभी तक इस्तीफा नहीं दी है।

-------

कोट

24 से 48 घटे में समिति से तालमेल बैठाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने व रिपोर्ट करने का आदेश विभाग के जेई को दिया गया है। आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। -कुमार अभिनव स्वरूप, बीडीओ ओरमांझी।

chat bot
आपका साथी