एकलव्य अपार्टमेंट में तीन दिन से पानी खत्म, हाहाकार

राजधानी के अरगोड़ा चौक और अरगोड़ा कटहल मोड़ स्थित एकलव्य अपार्टमेंट में जलजमाव बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:31 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:31 AM (IST)
एकलव्य अपार्टमेंट में तीन दिन से पानी खत्म, हाहाकार
एकलव्य अपार्टमेंट में तीन दिन से पानी खत्म, हाहाकार

जागरण संवाददाता, रांची : राजधानी के अरगोड़ा चौक और अरगोड़ा कटहल मोड़ स्थित एकलव्य अपार्टमेंट में के लोग तीन दिनों से मुसीबत झेल रहे हैं। मगर, प्रशासन या नगर निगम की तरफ से इन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई है। यहां लिफ्ट बंद है। बिजली ठप है। इससे पानी की टंकी नहीं भर पाने से किसी भी फ्लैट में पानी नहीं है। लोग इधर उधर से जुगाड़ कर काम चला रहे हैं।

अपार्टमेंट की पार्किंग में अभी भी पानी भरा हुआ है और अरगोड़ा चौक के आगे नगर निगम ने जेसीबी से काटकर पानी निकलने का रास्ता बनाया था। लेकिन पानी काफी धीरे-धीरे बह रहा है। इसकी वजह से रविवार की शाम तक पूरा पानी नहीं निकल पाया था। रास्ते पर अब भी 3 फीट पानी है। एकलव्य अपार्टमेंट की पार्किंग में भी 4 फीट तक पानी बचा हुआ है। यहां दो मोटर लगाकर पानी की निकासी की जा रही है। एक मोटर बिल्डर ने लगाई है। तो एक मोटर सोसाइटी की तरफ से लगाई गई है। अपार्टमेंट के रहने वालों का कहना है कि बिल्डर ने नगर निगम के टाउन प्लानर से कहा था कि वो चार मोटर लगाएंगे। मगर, सिर्फ एक मोटर लगाई है। अगर, चार मोटर लगाई जाती तो शायद पानी जल्द निकल जाता। नगर निगम से इन लोगों को कोई मदद नहीं मिली। नगर निगम के लोग सिर्फ सड़क काट कर पानी निकाल कर चले गए। अपार्टमेंट के लोगों को पानी नहीं निकलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोग काफी परेशान रहे। अरगोड़ा चौक के आगे सड़क पर भी पानी भरा हुआ है। पंचशील नगर में भी जल भराव है। इन मोहल्लों से अभी पानी नहीं निकल पाया है। जहां से पानी हट गया है वहां ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया गया है। इस वजह से यहां बीमारी फैलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी