Jharkhand: कोरोना को देखते हुए हिंदपीढ़ी में वार्ड कार्यालय 30 अप्रैल तक के लिए बंद

Jharkhand अमन यूथ सोसाइटी एवं वार्ड पार्षद नाजिया असलम ने हिंदपीढ़ीवासी से कोरोना से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। 30 अप्रैल तक वार्ड कार्यालय बंद कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की आशंका के अनुसार अगले 72 घंटे भारत के लिए बहुत ही कठिन है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:58 PM (IST)
Jharkhand: कोरोना को देखते हुए हिंदपीढ़ी में वार्ड कार्यालय 30 अप्रैल तक के लिए बंद
कोरोना से सतर्क करते हुए 30 अप्रैल तक वार्ड कार्यालय बंद कर दिया गया है।

रांची,जासं। अमन यूथ सोसाइटी एवं वार्ड पार्षद नाजिया असलम ने हिंदपीढ़ीवासी से कोरोना से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। 30 अप्रैल तक वार्ड कार्यालय बंद कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की आशंका के अनुसार अगले 72 घंटे भारत के लिए बहुत ही कठिन है। हिंदपीढ़ी की सामाजिक संस्था के मुख्य पदाधिकारियों और हिंदपीढ़ीवासियों से आग्रह करते हुए अमन यूथ के संरक्षक-सह पूर्व वार्ड पार्षद मो असलम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19  की दूसरी लहर का आगमन विकराल रूप ले सकता है। इससे बचने एवं लोगों को बचाने के लिए समय रहते उपाय करना जरूरी है।

सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन हर हाल में जरूरी है। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। मो असलम ने हिंदपिढ़ीवासी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग हर व्यक्ति का दायित्व है। इसी कड़ी में मो असलम ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान 8 बजे बंद हो। इसके लिए उन्होंने सहयोगियों के साथ माली टोला, मुजाहिद नगर, मक्का मस्जिद, चौक थर्ड स्ट्रीट, आदि क्षेत्र में दुकानदारों से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन हेतु आग्रह किया गया। मास्क और दो गज की दूरी और 8 बजे रात में  ससमय दुकान बंद करने की अपील की गई।

नाजिया असलम ने कहा की कोरोना से सतर्क रहने के लिए जनता को जागरूक करने की आवश्यक्ता है। कोरोना जागरूकता रथ निकाल कर हिंदपिढ़ी वासी को कोरोना से बचने एवं गाइडलाइन का अनुपालन करने का संदेश देने का कार्य किया जाएगा। पूरे हिंदपीढ़ी में ध्वनि यंत्र एवं पोस्टर तथा पर्चा के माध्यम से जागरूकता का काम करेगी‌। उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और इस संकट  से  बाहर निकलने में खुद को एवं अपने आसपास के लोगों का सहयोग करें। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर सभी से अपील है। नियमों का कड़ाई से पालन करें।

chat bot
आपका साथी