बसौरा में आश्वासन पर नहर का काम शुरू

फोटो दो कालम कराए लेंगे लीड------------- ग्रामीणों के विरोध के बाद गांव में पहुंची अभियंताअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:19 PM (IST)
बसौरा में आश्वासन पर नहर का काम शुरू
बसौरा में आश्वासन पर नहर का काम शुरू

फोटो दो कालम कराए लेंगे

लीड-------------

ग्रामीणों के विरोध के बाद गांव में पहुंची अभियंताओं की टीम

अवगत कराती मुखिया गुड्डी देवी संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): प्रखंड के बसौरा में चल रहे नहर पक्कीकरण का काम ग्रामीणों ने सोमवार को बंद करा दिया था। इसे लेकर मंगलवार को जल पथ प्रमंडल मेदिनीनगर के अभियंताओं की टीम कार्य स्थल पर पहुंची। यहां टीम ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई। मौके पर सहायक अभियंता मुकुंद उरांव व एसके भगत के आश्वासन के बाद वहां फिर से काम शुरू कराया गया है। बसौरा गांव के समीप नहर में सिडी निर्माण व देवस्थल तक जाने के लिए पुलिया निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्णाडीह पंचायत की मुखिया गुड्डी देवी के नेतृत्व में काम को बंद कराया दिया था। इधर विभाग के सहायक अभियंता मुकुंद उरांव व एसके भगत ने मुखिया व ग्रामीणों की उपस्थिति में पानी निकासी के लिए सीडी निर्माण व देव स्थल तक जाने के लिए पुल निर्माण के लिए मापी कराई। साथ ही कार्यपालक अभियंता से बात कर नहर पक्कीकरण के साथ सीडी व पुल निर्माण कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। मौके पर मुखिया गुड्डी देवी ने अभियंताओं से दो टूक कहा कि नहर निर्माण के साथ-साथ सीडी व पुलिया निर्माण होना चाहिए। इसके बाद ही नहर निर्माण काम आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी विभाग के कार्यपालक अभियंता को जलजमाव की समस्या से अवगत कराया गया था। बावजूद बिना सिडी निर्माण कराए ही नहर पक्कीकरण का कार्य कराया जाने लगा है। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों की माने तो बसौरा व बक्सखाप डूब क्षेत्र में आता है। बगैर सीडी निर्माण के नहर पक्कीकरण हो जाने से बरसात के दिनों में पानी निकासी नहीं हो सकेगी। इससे लोगों के सामने जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। खरीफ फसल भी बर्बाद हो जाएगी। मौके पर कनीय अभियंता लव कुमार समेत अफरोज आलम, हृदय कुमार, मनोज सिंह चेरो समेत कई ग्रामीण भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी