तीन अपराधी दबोचे गए, पीएलएफआई को करते थे बाइक सप्लाई

रांची पुलिस ने बाइक चोर और लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:38 AM (IST)
तीन अपराधी दबोचे गए, पीएलएफआई को करते थे बाइक सप्लाई
तीन अपराधी दबोचे गए, पीएलएफआई को करते थे बाइक सप्लाई

जागरण संवाददाता, रांची : रांची पुलिस ने बाइक चोर और लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद भी की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में रंजन कुमार महतो उर्फ तरूण महतो, अनिल महतो और सनोज कुमार महतो शामिल है। तीनों के पास से पुलिस ने लूट व चोरी की दो बाइक बरामद की है। अपराधी चोरी और लूट की बाइक पीएलएफआइ उग्रवादियों को सप्लाई करते थे। इस मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तीनों आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड रहा है। तरूण महतो इस गिरोह का सरगना है। वाहन चेकिंग के दौरान दबोचे गए

ग्रामीण एसपी ने बताया कि टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया से एक बाइक की चोरी हुई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद टाटीसिलवे थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने महिलांग के सरईटोली मोड़ के पास वाहन चेकिग अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनो युवक बाइक लेकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने खदेड़कर दोनो को दबोच लिया। पुलिस की टीम ने जब गाड़ी की जांच की तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन नंबर किसी दूसरे का है। पूछताछ में बताया कि टाटीसिलवे से ही गाड़ी की चोरी किए थे। दोनो की निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक साथी सनोज को खेलगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक लूटी हुई बाइक भी बरामद की। पकड़े गए अपराधियों में तरुण पहले भी चोरी और लूट की बाइक उग्रवादियों और नक्सलियों को सप्लाई करने के आरोप में जेल जा चुका है। हथियार के बल लूटी थी बाइक

ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपियों ने टाटीसिलवे में हथियार के बल पर एक बाइक भी लूटी थी। लूटी हुई बाइक सनोज के पास से बरामद हुई। ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी रांची के कई इलाकों से बाइक की चोरी कर चुका है। करीब 2 साल पहले अपराधी शहर से बाइक चोरी कर रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर डंप करते थे। इसके बाद बिक्री की जाती थी।

chat bot
आपका साथी