रिम्स के ब्लड बैंक तक पहुंचा कोरोना, ब्लड बैंककर्मी और एंबुलेंस चालक पॉजिटिव

राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:00 AM (IST)
रिम्स के ब्लड बैंक तक पहुंचा कोरोना, ब्लड बैंककर्मी और एंबुलेंस चालक पॉजिटिव
रिम्स के ब्लड बैंक तक पहुंचा कोरोना, ब्लड बैंककर्मी और एंबुलेंस चालक पॉजिटिव

जासं, रांची : राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। अब राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक की एक कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गई है। बताया जा रहा है कि ब्लड बैंक के कर्मी के परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। वहीं ब्लड बैंक की इंचार्ज डा. सुषमा ने कहा कि ब्लड बैंक में काम का बोझ बढ़ गया है। प्लाज्मा लेने के लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के लोग रिम्स ब्लड बैंक पहुंचते है। ऐसे में परिजनों को भी कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। इधर, रिम्स में कार्यरत एक एंबुलेंस चालक भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। संक्रमित के संपर्क में आने वाले घूम रहे अस्पताल में

अस्पताल में भी संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोग घूम रहे हैं। इस कारण ब्लड बैंक के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुई है। यदि हालत ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में मैन पावर की कमी होगी। डा. सुषमा ने कहा कि लोग शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें ताकि बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके। कोरोना के कारण अब अदालतों में होगी ऑनलाइन सुनवाई

राज्य ब्यूरो, रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की सभी निचली अदालतों में अब ऑनलाइन ही सुनवाई होगी। इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने सभी जिला प्रधान न्यायाधीशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर हाई कोर्ट की ओर से बनाए गए एसओपी का भी पालन किया जाए। बता दें कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण में कमी होने पर पर अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए निचली अदालतों में फिजिकली सुनवाई शुरू कर दी गई थी। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण को देखते हुए फिजिकली सुनवाई को पूरी तरह से स्थगित करते हुए ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी