नंबर पर संपर्क नहीं होने पर कंट्रोल रूम को दें पता

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिन संक्रमित मरीजों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाता है उन्हें निर्धारित समय में दोबारा कॉल करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 08:00 AM (IST)
नंबर पर संपर्क नहीं होने पर कंट्रोल रूम को दें पता
नंबर पर संपर्क नहीं होने पर कंट्रोल रूम को दें पता

जागरण संवाददाता, रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिन संक्रमित मरीजों से संपर्क स्थापित नहीं हो पाता है उन्हें निर्धारित समय में दोबारा कॉल करें। पिछले 10 दिनों में आए पॉजिटिव मामलों में कितने लोगों से संपर्क स्थापित हुआ, इसकी रिपोर्ट दें। जिन नंबरों पर संपर्क स्थापित नहीं हो पाता उससे संबंधित पता कंट्रोल रूम के साथ शेयर करें ताकि संबंधित पदाधिकारी उस मामले को वेरीफाई कर सकें। डीसी शनिवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने प्रतिदिन किए जाने वाले कॉल और संपर्क स्थापित होने वाले कॉल की विस्तार से जानकारी ली। हर दिन एंबुलेंस से कितने मरीज को लाए, दें रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि सेल होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी संबंधित इंसिडेंट कमांडर के साथ शेयर करें। प्रतिदिन कितने मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा देकर अस्पताल लाया गया और कितने को कॉल किया गया, इसकी भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी सेल के पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वो विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीवी पोर्टल पर डेटा अपडेट करने के साथ अन्य कोषांगों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने किया कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रांची : उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर कांटा टोली, मेकॉन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिग, बैनर एवं अन्य व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाने में जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के बाहर एनएचएम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की एक कॉपी चिपकाने को कहा। डीसी ने मेकॉन के पदाधिकारी को संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री और कांटेक्ट ट्रेसिग की सूची साझा करने को कहा।

chat bot
आपका साथी