कांके रोड में युवक से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

कांके रोड में युवक के साथ मारपीट कर स्कूटी व मोबाइल लूट के मामले का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो अपराधियों को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 08:00 AM (IST)
कांके रोड में युवक से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
कांके रोड में युवक से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रांची : कांके रोड में युवक के साथ मारपीट कर स्कूटी व मोबाइल लूट के मामले का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो अपराधियों को दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों में रवि मुंडा और विकास वर्मा उर्फ गोलू शामिल हैं। दोनो आरोपी रातू रोड इंद्रपुरी के रहने वाले हैं। दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ स्कूटी, फोन व पैसे बरामद किए। मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि दोनो शातिर अपराधी हैं। कई बार लूटपाट व चोरी के मामले में जेल जा चुका है। दोनो ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मौज मस्ती और नशा के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसी के लिए वे लूटपाट किया करता है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष दर्जनों कांडों का खुलासा किया है। पहले हाथ देकर रोकी, नहीं रोकने पर किया था प्रहार

कांके रोड जगतपुरम कॉलोनी निवासी सुशांत कुमार बीते मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे अपने काम से घर स्कूटी से लौट रहे थे। जब वे टीवी टॉवर के समीप मोड़ पर पहुंचे तो वहां पहले से ही दो अपराधी मौजूद थे। पहले अपराधियों ने उनसे लिफ्ट मांगा। उन्होंने स्कूटी रोके बिना ही आगे बढ़ने लगे। इसी क्रम में एक अपराधी ने उनपर लोहे का रॉड चला दिया जिससे सुशांत अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उनके पॉकेट से पैसे निकाल लिया। सुशांत की स्कूटी लेकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद सुशांत सीधे गोंदा थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

लूटपाट की घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में थानेदार अवधेश ठाकुर, ममता कुमारी, पीएसआइ दीपक कुमार, एएसआइ शिव कुमार राम को शामिल किया गया। गठित टीम ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी से घटना का फुटेज निकाला। इसके बाद पीड़ित से अपराधियों की पहचान कराने के बाद गुप्तचरों से मदद ली। अपराधियों की पूरी जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह पुलिस की टीम ने छापेमारी की। दोनो अपराधियों को पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी