डाड़ी प्रखंड के 48 प्रवासी कामगारों का लिया सैंपल

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र डाड़ी में बुधवार को की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:43 PM (IST)
डाड़ी प्रखंड के 48 प्रवासी कामगारों का लिया सैंपल
डाड़ी प्रखंड के 48 प्रवासी कामगारों का लिया सैंपल

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र डाड़ी में बुधवार को प्रखंड में आए 48 प्रवासी कामगारों व छात्रों का कोविड-19 सैंपल जांच किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्यों ने पीपीई किट से लैस होकर प्रवासी मजदूर व छात्रों का सैंपल लिया गया। जांच का कार्य लैब टैक्नीशियन विनोद कुमार साहू, शिवम कुमार, परवेज आलम, विनय कुमार, रेनु वर्मण ने किया। डाड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर मो तस्लीम व स्वास्थ्य मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में बाहर राज्य से आए 48 प्रवासी मजदूर-छात्रों का कोविड 19 सैंपल का जांच किया गया। इसे रांची जांच के लिए भेजा जाएगा। बताते हैं कि इसके पहले भी बीते 13 जून को उपस्थास्थ्य केंद्र डाड़ी में रेड जोन से आए 50 प्रवासी मजदूर-छात्रों को कोविड 19 सेंपल लिया गया था। उनका जांच में सभी का निगेटिव रिपोर्ट आया था। मौके पर उपस्वास्थ्य केंद्र डाड़ी के डा. मो. तसलीम, स्वास्थ्य मैनेजर विजय कुमार, सीएचओ हीरामनी आइंद, चंद्रवती कुमारी, एएनएम मोती कुमारी, एमपीडब्लू रामेश्वर महतो, रवि कुमार, निशा कुमारी, शिखा कुमारी, शोभो कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी