डीटीओ चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला 3,35,500 रुपये जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बुधवार को खेलगांव तथा दशम थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 06:07 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 06:07 AM (IST)
डीटीओ चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला 3,35,500 रुपये जुर्माना
डीटीओ चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला 3,35,500 रुपये जुर्माना

जासं, रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने बुधवार को खेलगांव तथा दशम थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी रांची प्रवीण प्रकाश ने वाहन चेकिग अभियान का नेतृत्व करते हुए कुल 157 वाहनों की जांच की। जांच के क्रम में 30 वाहनों से फाइन के रूप में कुल 3,35,500 रुपये की वसूली की गई। इस दौरान पांच टैक्स डिफाल्टर वाहनों को जब्त भी किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी प्रत्येक दिन टैक्स डिफॉल्टर गाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। सभी वाहन चालकों एवं मालिकों से अपील है कि ससमय टैक्स जमा करें।

----

बिना परमिट-बीमा के ऑटो चलाने वालों की खैर नहीं, किए जाएंगे गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रांची : रांची में बिना परमिट व बीमा के ऑटो चलाने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे ऑटो को जब्त किया जाएगा। जबकि चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से संबंधित वाहन चालकों को बिना परमिट के लिए छह माह की सजा, जबकि बिना बीमा के ऑटो चलाने पर तीन माह की सजा करवाई जाएगी। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से जारी कर दिया गया है। यह फैसला ऑटो परिचालन के दौरान होने वाले खतरों को देखते हुए लिया गया है। हाल में ही एक ऑटो की टक्कर से महिला की मौत हो गई थी। संबंधित ऑटो बीमित नहीं था। इससे डेथ क्लेम किए जाने में परेशानी हुई। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कड़ा एक्शन लिया गया है।

chat bot
आपका साथी