Jharkhand Panchayat Election: एक जनवरी 2021 तक सूचीबद्ध मतदाता ही पंचायत चुनाव में दे सकेंगे वोट

Jharkhand Panchayat Election Ranchi Hindi News भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सूची की तरह ही फोटोयुक्त मतदाता सूची होगी। मतदाता सूची के एक पेज में 30 मतदाताओं के नाम उनकी तस्वीर एवं इपिक नंबर शामिल किए गए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:49 PM (IST)
Jharkhand Panchayat Election: एक जनवरी 2021 तक सूचीबद्ध मतदाता ही पंचायत चुनाव में दे सकेंगे वोट
Jharkhand Panchayat Election, Ranchi Hindi News भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सूची की तरह ही फोटोयुक्त मतदाता सूची होगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड पंचायत चुनाव में राज्य के वैसे नागरिक ही वोट दे सकेंगे, जिनका नाम पहली जनवरी 2021 तक मतदाता सूची में शामिल हो चुका है। विभिन्न जिलों में पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में ऐसे ही मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिनका नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी तक मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए थे।

बताते चलें कि पंचायत चुनाव के लिए एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची तैयार की गई है। यह सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची से ली गई है, जिसे आयोग द्वारा इसी साल 15 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित किया गया था। मतलब, इस तिथि के बाद मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने वाले नागरिक पंचायत चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे।

पंचायत चुनाव के लिए बिल्कुल वैसी ही फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की गई है, जिस फारमेट में फोटोयुक्त मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों में तैयार की जाती है। डिजाइन, रूप, आकार एवं ले आउट बिल्कुल समान रखा गया है। मतदाता सूची के एक पेज में 30 मतदाताओं के नाम, उनकी तस्वीर एवं इपिक नंबर शामिल किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में पहले ही सभी उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए थे।

इतने मतदाता देंगे वोट

कुल मतदाता : 2,35,39,328

पुरुष मतदाता : 1,21,80,293

महिला मतदाता : 1,13,49,698

थर्ड जेंडर : 337

सैयद जावेद बने विधानसभा के प्रभारी सचिव

झारखंड विधानसभा के अपर सचिव सैयद जावेद हैदर को सचिव का प्रभार दिया गया है। झारखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने शनिवार को प्रभारी सचिव के रूप में अपना प्रभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले विधानसभा सचिवालय ने सचिव के पद पर कार्यरत उच्चतर न्यायिक सेवा के पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद को विरमित कर दिया। बता दें कि झारखंड उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों उनकी सेवा वापस ले ली थी।

chat bot
आपका साथी