लाह प्रोसेसिंग प्लांट से मिलेगा ग्रामीणों को रोजगार

आजसू अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लाह प्रोसेसिंग प्लाट खुलने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 10:17 PM (IST)
लाह प्रोसेसिंग प्लांट से मिलेगा ग्रामीणों को रोजगार
लाह प्रोसेसिंग प्लांट से मिलेगा ग्रामीणों को रोजगार

सिकिदिरी : आजसू अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लाह प्रोसेसिंग प्लाट खुलने से यहा के ग्रामीणों को रोजगार सृजन में यह वरदान साबित होगा। वे सोमवार को सुरसू स्थित लाह प्रोसेसिंग प्लाट के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इसके अलावा उन्होंने 36 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र एवं 53 किसानों के बीच बीज का वितरण भी किया। इससे पूर्व उन्होने कुतुरलोवा गाव में 4000 लीटर पानी की टंकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस क्रम में उन्होने दीदी बाड़ी का भी शुभारंभ किया। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल वहा पर मौजूद अनगड़ा बीडीओ उत्तम प्रसाद को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीपीओ पंकज तिर्की, सीआई शैलेश कुमार, पेयजल विभाग के जेई विंदेश्वर यादव, पार्टी के केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ, संगठन सचिव जयपाल सिंह, सुशील महतो, शकर बेदिया, सोमरा बेदिया, डबलू बेदिया, दिनेश बेदिया, विमल बेदिया, अरुण बेदिया, चंचला देवी, बावरी बेदिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी