कोयला उद्योग का लाभ गांव के लोगों को भी मिले

खलारी-पिपरवार कोयलाचल विकास समिति के तत्वावधान में खलारी व पिपरवार क्षेत्र के प्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 08:00 AM (IST)
कोयला उद्योग का लाभ गांव के लोगों को भी मिले
कोयला उद्योग का लाभ गांव के लोगों को भी मिले

खलारी : खलारी-पिपरवार कोयलाचल विकास समिति के तत्वावधान में खलारी व पिपरवार क्षेत्र के प्रमुख लोगों की बैठक खलारी के साईनगर बुकबुका में हुई। अध्यक्षता राजन सिंह राजा ने की। बैठक में खलारी व पिपरवार क्षेत्र के कई गावों से ग्रामीण प्रतिनिधि, सामाजिक प्रतिनिधि, श्रमिक संगठन सहित विस्थापित रैयत व प्रभावित उपस्थित थे। चर्चा से पूर्व परिसर में स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किया गया। बैठक में चर्चा का मुख्य विषय यह था कि खलारी पिपरवार में कोयला का बड़ा उद्योग है। लेकिन यहा के गावों का अपेक्षित आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा है। चर्चा के दौरान कहा गया कि क्षेत्र का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप से कोयला उत्खनन से लेकर उत्प्रेषण से प्रभावित है। लेकिन, स्थानीय लोगों पर कोयला उद्योग का दुष्प्रभाव ही पड़ता है। उनकी समस्याएं बरकरार हैं। क्षेत्र की समस्याएं कैसे हल हों, बेरोजगारी कैसे दूर हो तथा गाव का विकास कैसे हो इसपर लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। राजन सिंह राजा तथा नीरज भोगता ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्रामीणों को एकजुट कर 75 गावों के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व अंतिम व्यक्ति तक विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। बैठक में श्रमिक नेता प्रेम कुमार, पूर्वी बचरा की मुखिया गुंजन सिंह, किचटो के मुखिया सुरेश महतो, विनय सिंह मानकी, सोनी तिग्गा, डॉ एसके गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, नागेश्वर महतो, नंदू मेहता, तेजी किस्पोट्टा, इंदिरा देवी, अशोक राम, बीरेंद्र यादव, अनिल पासवान, राजेश गोप, इम्तियाज अंसारी आदि ने समिति के प्रति विश्वास जताते हुए अपना सुझाव दिया। बैठक में राजेश सिंह मिंटू, आनंद सिंह, कार्तिक पाडेय, रंजीत सिंह, भूशण यादव, भोला यादव, रामप्रवेश सिंह, रवींद्रनाथ चौधरी, मो. कलीम रिजवी, विकेश सिंह, रवि सिंह भोगता, कमलेश महतो, रोशन लाल, बाबू खान, गोल्डी सहित अन्य थे। संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी